Friday 3 March 2017

Blogging Tips for Beginners in Hindi

आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग – Blogging Tips for Beginners in Hindi

  

What is Blogging ?

Blog or Website  में ज्यादा फर्क नहीं होता| जब हम नियमित रूप से अपने विचारों या सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है तो इस प्रक्रिया को Blogging कहते है और उस वेबसाइट को blog कह सकते है |


आज जिन्दगी ऑनलाइन हो गयी है| आज करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट एंव ब्लॉग मौजूद है| सीधे शब्दों में ब्लॉग अपनी आवाज को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का एक मंच है|
व्यापारी, लेखक, कवि, पत्रकार, संगीतकार, खिलाड़ी, शिक्षक, डॉक्टर, कर्मचारी, विद्यार्थी या फिर चाहे कोई भी व्यक्ति हो जो दुनिया से जुड़ना चाहता है वो अपना Blog  या Website सकता है और अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकता है|
उदाहरण के लिए अगर किसी का होटल का व्यवसाय है तो वह अपने होटल की वेबसाइट बना सकता है जिसमें वह अपने होटल के बारे में जानकारी दे सकता है और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्रदान कर सकता है|

इसी तरह कोई कवि या लेखक अपना ब्लॉग बनाकर अपने विचार या कविताएँ हजारों-लाखों तक पहुंचा सकता है या फिर कोई शिक्षक ब्लॉग बनाकर उस पर Study Tips, Notes एंव अच्छी सामग्री प्रकाशित कर सकता है|

ब्लॉगिंग शानदार है : Blogging is Incredible

ब्लॉग्गिंग अपने आप एक शानदार क्षेत्र है| इसके माध्यम से न केवल हम दूसरों की मदद करते है बल्कि इसके द्वारा हम खुद की भी मदद करते है| उदाहरण के लिए जब मैं www.happyhindi.com के लिए कोई भी नया लेख लिखने का सोचता हूँ तो उस बारे में इन्टरनेट हर जगह Research करता हूँ और पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद ही कुछ लिखता हूँ| इससे मुझे हर रोज नई-नई जानकारी प्राप्त होती है जो मेरे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है| अगर मैं कोई प्रेरणादायक कहानी लिखता हूँ तो इसका प्रभाव सबसे पहले मुझ पर पड़ता है और उसके बाद यह कहानी हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है|
Blogging से आत्म-संतुष्टि मिलती है क्योंकि हम लोगों की मदद करने के साथ साथ वो काम कर रहे होते है जो हमें पसंद है|

Make Money From Blog: ब्लॉग से कमाई 

Blog की Income विजिटर की संख्या पर निर्भर करती है| आज Blogging एक करियर के रूप में उभर रहा है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है|
ब्लॉग की मुख्य कमाई विज्ञापनों से होती है और गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है| गूगल एडसेंस में अकाउंट बनाकर गूगल एडसेन्स के कोड अपने ब्लॉग पर लगा सकते है जिससे विज्ञापन प्रदर्शित होने लग जाते है| उसके बाद जब भी कोई विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो हर क्लिक पर 0.03$ से लेकर 100+$ तक मिलते है जो कि वेबसाइट की गुणवता, location of visitor, keywords आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करता है|

Blog In Hindi – हिंदी में ब्लॉग बनाइये

अगर आप हिंदी में ब्लॉग शुरू करते है तो यह सोने पे सुहागा है क्योंकि इससे हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी जो कि इन्टरनेट पर पिछड़ चुकी है को बढ़ावा मिलेगा|
आज इन्टरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है लेकिन वो सब हिंदी में नहीं है| अगर आप English में कोई ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग तभी सफल होगा जब आप कुछ ऐसा लिखते है जो सबसे बेहतर है क्योकि English में पहले से ही हजारों Blog एंव  Websites उपलब्ध है|
लेकिन अगर आप हिंदी में कोई ब्लॉग बनाते है तो इसके सफल होने के ज्यादा Chance है क्योंकि हिंदी में बहुत कम Quality Blogs है| और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आप राष्ट्रभाषा हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करने लगेंगे क्योंकि आज इन्टरनेट पर हिंदी पिछड़ चुकी है|
अब तो Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा साधन माना जाता है) भी हिंदी को सपोर्ट करता है जिससे कि हिंदी Bloggers भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है|


पूरे विश्व में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है और उसमें से केवल 10-20% लोग ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है लेकिन आने वाले 3 वर्षों में इसकी संख्या दो गुनी हो जाएगी इसलिए इन्टरनेट पर हिंदी में ब्लॉग का भविष्य सुनहरा है|

Anyone Can Start A Blog : कोई भी ब्लॉग बना सकता है

Blog बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको प्रोग्रामिंग आती हो या फिर आपने Computer Science की पढाई की हो| अगर आपको कंप्यूटर एंव इन्टरनेट के बारे में Basic Knowledge है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते है क्योंकि Blogging के लिए “Wordpress” जैसे शानदार Platform मौजूद है जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी अपना ब्लॉग बना सकता है|
जब मैंने www.happyhindi.com ब्लॉग शुरू किया था तब मुझे कंप्यूटर का Basic Knowledge और ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी| जब भी मुझे ब्लॉग से सम्बंधित कुछ भी समस्या होती है, मैं इन्टरनेट पर सर्च करके उसका समाधान ढूंढ लेता हूँ और निरंतर अपने ब्लॉग को बेहतर बनाता रहता हूँ|

मेहनत : Blogging Requires Hard work

ब्लॉग बनाने के 6-8 महीने तक आप इससे कमाई की अपेक्षा नहीं कर सकते| ब्लॉग्गिंग एक फलदार पेड़ की तरह है जिसमें फल 1-2 वर्ष बाद ही लगते है लेकिन इस ब्लॉग रूप पेड़ को हर रोज एक छोटे बच्चे की तरह पालना पड़ता है| ब्लॉगिंग के लिए हर रोज कुछ नया सीखना पड़ता है तथा मेहनत करनी पड़ती है| ज्यादातर नए bloggers फेल हो जाते है क्योंकि वे ब्लॉग्गिंग के नियमों का पालन नहीं करते और कुछ नया सिखने की कोशिश नहीं करते|
जिस तरह किसी कंपनी में जॉब करने पर मेहनत करनी पड़ती है उसी तरह ब्लॉग को सफल बनाने हेतु मेहनत बहुत जरूरी है| लेकिन कम्पनी में जॉब करने पर हम कंपनी के लिए काम करते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में हम खुद के लिए काम करते है इसलिए हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है|
कई लोग यह सोचकर Blog बनाते है कि वे internet से लेख कॉपी करके अपने ब्लॉग पर लगा लेंगे और इसी कारण उनका ब्लॉग सफल नहीं हो पाता| अपने ब्लॉग पर कॉपी की हुई सामग्री प्रकाशित करना, ब्लॉग्गिंग में असफल होने की पहली सीढी है| अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग पिछड़ जाता है|
इसलिए ब्लॉग तभी बनाना चाहिए अगर आप अपने शानदार लेखों के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुलझा सकते है और उपयोगी जानकारी दे सकते है|

Most Important Blogging Tips : सबसे जरूरी बात
ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी नहीं की आपको Computer Science आये लेकिन Blogging में कुछ भी करने से पहले उस बारे में Internet पर आवश्यक जानकारी जुटा लेनी चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है| Internet पर Blogging के बारे में लाखों वेबसाइट एंव Help Forum उपलब्ध है, इसलिए आप इन्टरनेट पर सर्च करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है या किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है| लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी बिना जानकारी के करते है तो कोई भी तकनीकी समस्या आ सकती है जिससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है|

Affiliated Marketing क्या है और एफिलिएटेड मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Make Money Form Affiliated Marketing

Affiliate Marketing, Online पैसे कमाने का एक सबसे प्रसिद्ध और पुराना तरीका है | लगभग हर Professional Blogger की Income में Affiliate Marketing से होने वाली Income का हिस्सा सबसे अधिक रहता है | कुछ Bloggers तो अपने Blog से पैसे कमाने के लिए केवल Affiliate Marketing पर ही निर्भर रहते हैं | आइये Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Affiliate Marketing क्या है –

Affiliate Marketing Blog या Website से पैसा कमाने की वह व्यवस्था है जिसमें आप किसी Online Product को अपने Blog पर एक Post पर Recommend करते हैं | Recommendation के साथ साथ आप उस Product की Affiliate Link को भी वहां Place करते हैं | जब आपका कोई Visitor उस Affiliate Link को क्लिक करके उस Online Product को खरीदता है तो आपको उस product की Price में  से कुछ Commission प्राप्त होता है | यही Commission आपकी Affiliate Marketing से होने वाली Income है | किसी भी Blog पर आप Affiliate Marketing के साथ साथ Adsense या Blog से Income के किसी अन्य माध्यम को भी जोड़ सकते हैं | यह इसकी सबसे बड़ी विशेषता है |

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ Common Terms

Affiliates

Affiliates हम और आप जैसे उन Bloggers को कहा जाता है जो Affiliate Program का प्रयोग करके किसी Product को Promote करके Online Companies से कमीशन प्राप्त करते हैं |

Affiliate Program

बहुत सारी Online Companies जैसे Flipkart, Amazon, Hostgator, Bluehost आदि अपने प्रोडक्ट्स या Services को Promote करने के लिए Affiliate Programs चलाती हैं | इन प्रोग्राम्स में ये Recommend करने वाले Bloggers को उनकी लिंक द्वारा Sale होने पर कमीशन प्रदान करती हैं |

Affiliate Link

Affiliate Link वह लिंक है जो एक Company अपने Affiliates को Sign In करने के बाद Products को Promote करने के लिए देती है | यह एक प्रकार की Tracking Link होती है जो Company को यह Information देती है कि कोई Buyer कौन से Affiliate की लिंक पर क्लिक करके उसके प्रोडक्ट तक पहुंचा है |

Affiliate ID

Affiliate ID भी Affiliate Link की तरह ही होती है | कुछ Online Companies Affiliate Links की जगह पर Affiliates को Affiliate ID प्रदान करती हैं जिसका प्रयोग वे Promote करने के लिए करते हैं |

Payment Mode

Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं | ज्यादातर कंपनियां Check, Wire Transfer, Paypal और अन्य माध्यमों से Affiliates को Payment करती हैं |

Commission Percentage

कोई कम्पनी अपने Affiliates को उनके द्वारा Promote किये गए Product की कीमत का जितने प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती है वही Commission Percentage कहलाता है | अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं |


2-Tier Affiliate Marketing

2-Tier Affiliate Marketing इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है | इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है | यह बिलकुल Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार काम करती है |

How to Make Money From Affiliated Marketing

अपने Blog से पैसे कमाना हर एक Blogger का सपना होता है, और इसके लिए बहुत सारे माध्यम भी आज उपलब्ध हैं | Affiliate Marketing भी उन्ही में से एक है | यह Google Adsense जैसा सरल माध्यम नहीं है | लेकिन इससे होने वाली कमाई की अपेक्षा इसकी कठिनता कुछ नहीं है | इससे कमाई करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –

अपना Niche/Field पहचानें

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का Niche पहचानना आवश्यक है | आपके Niche से सम्बंधित Products को ही अपने Blog के द्वारा Promote करें | उदाहरण के लिए यदि किसी Health Blog पर आप किसी Smartphone को Promote करेंगे तो यह आपको कोई Profit नहीं दिलाएगा | आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आता है और किस तरह की Posts में ज्यादा Visitors आते हैं | आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अधिक अवसर हैं |

अपने Niche से सम्बंधित Best Affiliate Program ढूंढें

इस समय बहुत सारी Companies एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं | आप कोई एक Program चुनने में  आसानी से Confuse हो सकते हैं | अपने लिए Best Affiliate Programs ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है | आप जिस Affiliate Program को Join करने जा रहे हैं क्या उसकी Reputation अच्छी है? साथ ही साथ जिस Product को आप Promote करने जा हों वह भी Quality Product होना चाहिए | Reliability भी एक बहुत महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बात है | आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस Affiliate Program या Company को आप Promote कर रहे हैं वो Reliable हो | साथ ही साथ Payout System, Cookie Period आदि को भी आपको Consider करना चाहिए |

अपने Niche में अपनी पहचान बनायें

किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग हटकर करने की जरुरत होती है | उस हर Product का Review जो आप अपने Blog में लिखते हैं वो पहले भी कहीं लिखा जा चुका है | इसलिए लिखने से पहले Proper Research करके यह देख लें कि आप जो लिख रहे हैं वो किसी और का हूबहू Copy तो नहीं लग रहा | हो सके तो आप शुरुआत उन Products से करें जिन्हें आप खुद प्रयोग करते हों इससे आप उसके बारे में लोगों कुछ अधिक बता पाएंगे | जब आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे और इसे पढेंगे | साथ ही साथ लोग जो जानना चाहते हैं उसे उनको Interesting और सरल भाषा में बताने का प्रयास करें | Comment और Social Media से जुड़े और वहां पर आने वाले सवालों का जवाब दें |

Products को Promote करें

अपने लिए Best Affiliate Program को चुनने के बाद उसके Products को Promote करना शुरू कर दें | किसी Product को आप कई तरह से Promote कर सकते हैं | हर व्यक्ति किसी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Research करता है और Internet पर उसके Reviews पढ़ता है | तो आपको Promotion के लिए एक अच्छी सी Review Post लिखनी चाहिए और उस पोस्ट पर अपनी Affiliate Link को Place करना चाहिए | इससे Review पढने के बाद इस बात के Chances अधिक हैं कि Visitor उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीद ले | आप दो मिलते जुलते Products के लिए Comparison Post भी लिख सकते हैं |
आप Tutorials के ज़रिये भी Products को Promote कर सकते हैं | कुछ Services या Technical Products के लिए How-To Articles लिख कर उसके द्वारा उन्हें प्रमोट करने से भी कमीशन मिलने के मौके बढ़ जाते हैं | अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो Specific Products पर Based एक Ebook भी लिख सकते हैं, और उस Ebook में उपयुक्त जगहों पर अपनी Affiliate Link को Place कर सकते हैं | अपनी लिंक को Text, Image और Banners का उपयोग करके  Attractive बनायें जिससे Viewers उसकी तरफ Attract होकर उसपर click करें |


Website का Traffic बढ़ाने के लिए Best SEO Techniques

SEO का अर्थ Search Engine Optimization होता है. यह Search Engine के Search Results में आपकी Website को ऊँची Ranking प्रदान कर अधिक Traffic प्राप्त कराता है.

अपनी Website पर अधिक से अधिक Traffic प्राप्त करने के लिए SEO सबसे अच्छा जरिया है. कुछ Best SEO Techniques को जानकर उन्हें Apply करने के बाद आप अपनी Website के ट्रैफिक में उल्लेखनीय Increase देखेंगे. हालाँकि Website पर ट्रैफिक प्राप्त करने के और भी कई तरीके हैं लेकिन SEO के अलावा अन्य सभी आपके वेबसाइट पर अस्थायी Traffic भेजते हैं. जब आप अपने वेबसाइट पर कोई Content पोस्ट करते हैं और उसे Social Media पर शेयर करते हैं तो कुछ Refferal Traffic आपको प्राप्त होता है जो कि अस्थायी Traffic होता है और एक या दो दिन के बाद आना बंद हो जाता है. लेकिन जब आप इन SEO Tehniques का उचित रूप से प्रयोग करेंगे तो ट्रैफिक लगातार लम्बे समय तक आता रहेगा|

On-Page SEO Techniques To Increase Organic Traffic

On-Page SEO Techniques वे होती हैं जो हम आमतौर पर अपनी Website के Page, Posts, Titles, Headlines आदि में प्रयोग करते हैं. Website या Page पर ही प्रयुक्त होने के कारण ही इन्हें On-Page SEO Techniques कहा जाता है.

Title Tag में Keyword का प्रयोग करें:

आपकी Website का Title Tag, SEO का एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. आपके Title को Keyword Rich होना चाहिए. आपको टाइटल के रूप में कोई Keyword Rich Phrase प्रयोग करना चाहिए और साथ ही साथ ये Attractive भी होना चाहिए.

Long-Tail Strategy अपनाएं:

अपने Page या Post पर Long-Tail Keywords का प्रयोग करना Long-Tail Strategy कहलाती है. Long-Tail Keywords कुछ कीवर्ड या Keyword Phrases का समूह होता है जो आपके द्वारा प्रदान किये जाने वाले Product या Service से बहुत ज्यादा सम्बंधित होते हैं. जब भी कोई Client या Visitor उस Keyphrase को सर्च करता है तो Search Results में आपकी Website के Higher Rank प्राप्त करने की अधिक सम्भावना होती है| जैसे अगर आपका Keyword, Seo Techniques” है, तो आपका Long Tail Keywords कुछ ऐसे हो सकता हैं : “10 SEO Techniques to Improve Your Search Ranking”. Long Tail Keywords आजकल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये बहुत ही Specific होते है और इसलिए Search Engines ऐसी posts को ज्यादा महत्त्व देते हैं|

अपने Page और हैडलाइन में Keywords का प्रयोग अवश्य करें:

आपकी Search Engine Ranking को बढ़ाने में सबसे ज्यादा कीवर्ड का ही योगदान होता है. अतः जहाँ भी आपको लगे कि यहाँ पर हम अपना Keyword प्रयोग कर सकते हैं वहां उसका प्रयोग अवश्य कीजिये. अपने Homepage, About Page या किसी अन्य पेज पर भी अपने Keyword का प्रयोग करें. अपनी Website का Traffic बढ़ाने के लिए आपको अपनी Post की Headlines में भी Keyword का प्रयोग करना चाहिए.

सही Keywords का प्रयोग करें:

सर्च इंजन में ऊँची रैंक पाने में उपयुक्त Keywords जहाँ सहायता करते हैं वहीँ अनुपयुक्त कीवर्ड आपकी Ranking को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसलिए कीवर्ड का चयन करने से पहले पर्याप्त Keyword Research अवश्य कर लें. किसी भी कीवर्ड को हमेशा उसकी Search Volume को दृष्टिगत रखते हुए ही अपनाएं. अधिक सर्च किया जाने वाला उपयुक्त Keyword प्रयोग करने से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत जल्द Increase होगा.

अपनी Website को Easy to Navigate बनाएं:

आपको अपनी वेबसाइट को Easy to Navigate रखना चाहिए. Easy to Navigate का अर्थ है कि आपका कोई भी Content या Page आपकी Website के Homepage से दो या अधिक से अधिक तीन क्लिक के अन्दर ही होना चाहिए. इससे विजिटर और सर्च इंजन दोनों को आपका Content ढूंढने में परेशानी नहीं होगी. जब आप अपना कंटेंट तीन  Click के अन्दर रखते हैं तो वह Search Engines की नज़र में जल्दी आता है और इससे Traffic आसानी से Increase होता है. आपका Content होमपेज से कितनी क्लिक पर है ये आप उसके URL को देखकर जान सकते हैं. उदाहरण के लिए साईट http://example.com/about/contact/help/faqs.html  में पेज faqs.html चार क्लिक पर है और इसे ढूँढना Search Engine और Visitor दोनों के लिए कठिन काम होगा.

अपनी वेबसाइट के Load-Time को Reduce करें:

क्या आपको पता है कि किसी भी Website के लोड होने का आदर्श समय 2 से 3 सेकंड होता है. 3 सेकंड से अधिक Load-Time होने पर हमारी वेबसाइट के Visitors में 40% तक की कमी आ सकती है. कभी कभी हम अपनी Posts में अधिक Size की Pictures शामिल कर देते हैं, या बहुत सारे Unwanted Plugins install कर लेते हैं. साथ ही साथ अन्य भी कई कारणों से हमारी वेबसाइट का Load-Time बढ़ जाता है जिससे Traffic के Decrease होने के Chances भी बढ़ जाते हैं. इसके लिए हमें सभी गैरजरूरी Plugins को uninstall कर देना चाहिए तथा Pictures को Photoshop की मदद से Websites के लिए Optimize कर लेना चाहिए.

Meta Description को attractive बनायें:

Meta Description हमारी Website के Search Engine Optimization में तो अधिक सहायता नहीं करता है, परन्तु ये लोगों को हमारी Website की तरफ Attract करता है. इसके 160 Characters सर्च रिजल्ट में हमारी Headline के बिलकुल नीचे दिखते हैं और Visitors अक्सर इसे पढ़कर ही वेबसाइट Visit करते हैं. अगर हमारा Meta Description Attractive होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी Website को Visit करेंगे.

Best Off-Page SEO Techniques To Improve Website Traffic:

Off-Page SEO Techniques वे होती हैं जो हम अपनी Website या Page के बाहर अन्य Websites, Blogs, Social Media या किसी Offline माध्यम पर Apply करते हैं. 

Linkable Assets का प्रयोग:

Linkable Assets उन Graphics को कहते हैं जो Viewers को जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें आसानी से किसी अन्य Website के साथ Link किया जा सकता है. साथ ही साथ इन्हें Share और Recommend करना भी लोग अधिक पसंद करते हैं. Linkable Assets का एक सर्वोत्तम उदाहरण है Infographics, जिनका वर्तमान में बहुत अधिक Use किया जा रहा है. Info graphics बनाने के लिए आजकल Free Tools आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं किन्तु Personalisation के लिए अगर आप Premium Contents का उपयोग करें तो उसका Effect अधिक पड़ता है.

Social Media का प्रयोग करें:

अपनी वेबसाइट की Audience को Build करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करें. अपनी Website के हर Content को सोशल मीडिया पर शेयर करें इससे कम समय के लिए ही सही लेकिन Visitor आपकी वेबसाइट पर आते हैं. इससे आपकी Search Engine Ranking पर भी प्रभाव पड़ता है. जितने अधिक विजिटर आपकी Website Visit करेंगे और आपके कंटेंट को Like, Share, Tweet या Google+ पर शेयर करेंगे उतना ही आपकी रैंकिंग में सुधार होगा.

High Quality Backlinks बनायें:

Backlinks का अर्थ दूसरी websites पर आपकी Website के Link होने से है| कोई विजिटर किसी दूसरी Website से आपकी वेबसाइट में आने के लिए जिस लिंक पर क्लिक करता है उसे ही Backlink कहा जाता है| Backlinks, Search Engine Optimization का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है| जितनी अच्छी और High Page Rank वाली Websites पर आपकी Website के लिंक होंगे, उतनी आपकी Website की Page Rank सुधरेगी|

जब आप किसी दूसरे Blog या Website पर कमेंट या Guest Post लिखते हैं या कमेंट तो इससे Backlinks की सम्भावना बनती है. आपको High Quality Backlinks बनाने के लिए आपकी Website के Niche/Field से सम्बंधित किसी प्रसिद्ध ब्लॉग पर Guest Blogging करनी चाहिए. High Quality Backlinks बढ़ाने के लिए आप हमारा हिंदी लेख How to Build Backlinks To Improve Page Rank (Hindi Guide) पढ़ सकते हैं
अच्छी तरह  से SEO  तकनीक का प्रयोग हमारी Website को लगातार आने वाला Targeted Traffic प्रदान करता है. अगर आप ऊपर बताई गयी Best SEO Techniques को अपनी Website पर Apply करते हैं तो जल्द ही आपकी वेबसाइट भी  शुरूआती Search Results में स्थान बना लेगी.

Seo Guide For Beginners – एसईओ क्या है और यह कैसे काम करता है?

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) है। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता के लिए SEO एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है| एसइओ के बिना किसी भी Website या Blog का सफल होना लगभग नामुनकिन होता है| SEO, इन्टरनेट मार्केटिंग (Internet Marketing) की एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसको अपनाकर बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियाँ दुनिया में छा जाती है| यह SEO ही है जिसका उपयोग करके कोई भी वेबसाइट सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू आदि में पहले पेज पर प्रदर्शित होती है|

SEO क्या है – What is Search Engine Optimization

SEO का सीधा सा अर्थ यह होता है कि अपनी वेबसाइट या पोस्ट में इस प्रकार सुधार करना कि हमारी वेबसाइट या पोस्ट सर्च इंजन के पहले पेजों पर प्रदर्शित होने लगे|
सर्च इंजन में विभिन्न कीवर्ड्स (Search Query) सर्च करके ही सबसे ज्यादा से ज्यादा लोग किसी भी वेबसाइट तक पहुँचते है यानि कि किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक का मुख्य स्त्रोत सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू आदि होते है| इन्टरनेट पर मौजूद अनगिनत वेब पेजों (Web pages) में से सबसे अच्छे वेब पेजों  को यूजर (user) के लिए उपलब्ध कराना Search Engine का मुख्य काम होता है। इस कार्य को करने के लिए सर्च इंजन बोट्स या सॉफ्टवेयर (Search Engine Bots or Software) होते है जो विभिन्न बातों या नियमों (Search Algorithms) को ध्यान में रखकर, सर्च किये गए शब्दों से सम्बंधित सबसे अच्छे वेब पेजों को सर्च इंजन के पहले पेज पर प्रदर्शित करते हैं।
किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन (search Engine) के पहले पेजों में प्रदर्शित होना कई बातों (SEO Factora) पर निर्भर करता है| जैसे वेबसाइट की डिजाईन (Design), पोस्ट की गुणवता (Quality Content), पोस्ट का सर्च किए गए कीवर्ड्स से सम्बन्ध, लोगों द्वारा वेबसाइट को पसंद किया जाना या ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट पर समय बिताना, पोस्ट को प्रदर्शित करने का तरीका, बैकलिंक्स (Back-links) और भी कई सारे अन्य कारण। इन्ही सब बातों (SEO Factors) को ध्यान में रखकर वेबसाइट या पोस्ट में सुधार या बदलाव करना ही SEO कहलाता है|

सर्च इंजिन कैसे काम करता है – How Search Engine Work

SEO को अच्छे से समझने के लिए यह आवश्यक है कि हम इस बात को समझें कि सर्च इंजन कैसे काम करता  है| इन्टरनेट पर एक ही विषय से सम्बंधित लाखों करोड़ों वेब पेज होते है लेकिन जब हम किसी भी Search Query को Google Search Box में टाइप करते है तो सबसे पहले पेज पर उस Search Query से सम्बंधित सबसे अच्छे परिणाम ही प्रदर्शित होते है|
सर्च इंजन का मुख्य काम ही यही होता है कि वह इन्टरनेट पर मौजूद करोड़ो वेबपेजों को स्कैन करके सबसे अच्छे परिणामों को पहले प्रदर्शित करे और ऐसा करने के लिए सर्च इंजन विभिन्न Search Engine Algorithms (सर्च परिणामों की रैंकिंग के नियम) का उपयोग करता है|
  
Crawling:  
सबसे पहले सर्च बोट्स या सॉफ्टवेयर के द्वारा इन्टरनेट पर मौजूद अरबों वेबपेजों को स्कैन करके हर पेज की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त किया जाता है, इसी प्रक्रिया को crawling कहतें है|
  
Ranking and Indexing:
Crawling के बाद सभी वेब पेजों को विभिन्न प्रकार से रैंकिंग देकर उनकी indexing की जाती है| वेबपेजों की रैंकिंग के लिए Keywords/Search Query, Country, Content Quality, Backlinks, Reliability, Relevancy जैसे हजारों तरह की बातों (Search Engine Algorithms) को ध्यान में रखा जाता है ताकि Search Query से सम्बंधित सबसे अच्छी पोस्ट ही पहले प्रदर्शित हो|

Search Query & Search result:

जब इन्टरनेट यूजर सर्च में कुछ भी query डालकर सर्च करता है तो सर्च इंजन के सॉफ्टवेयर सेकंड से भी कम समय में पहले index किये हुए वेब पेजों में से सबसे relevant वेबपेजों को तुरंत प्रदर्शित कर देता है|



SEO क्यों ज़रूरी है – Why SEO is important

किसी भी वेबसाइट पर सबसे ज्यादा visitors सर्च इंजन के द्वारा पहुँचते है| इसलिए हर वेबसाइट का सर्च इंजन में पहले पेजों पर प्रदर्शित होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
सर्च इंजन में Crawling, Ranking & Indexing, Search Result आदि की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है जो कि Search Engine के ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर द्वारा की जाती है| अगर कोई वेबसाइट SEO का उपयोग नहीं करती है, तो Google Bots (Software) के लिए उस वेबसाइट के वेबपेजों को समझना मुश्किल हो जाता है और इसलिए उस वेबसाइट का सर्च इंजन में प्रदर्शित होना मुश्किल हो जाता है|
उदाहरण के लिए happyhindi.com पर सबसे ज्यादा लोग सर्च इंजन के द्वारा “Hindi Story” सर्च करके पहुँचते है| और अगर मैं हैप्पीहिंदी.कॉम पर प्रकाशित होने वाली कहानियों में “Hindi Story” शब्द का उपयोग न करूँ, तो गूगल में “Hindi Story” सर्च होने पर हैप्पीहिंदी.कॉम की पोस्ट्स कभी प्रदर्शित नहीं होगी, भले ही हैप्पीहिंदी.कॉम पर अच्छी से अच्छी कहानियां मौजूद है|
इसलिए SEO का मुख्य उद्देश्य अपनी वेबसाइट को Search Engine Friendly बनाने से है ताकि सर्च इंजन हमारी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी को समझ पाए और उसे सर्च इंजन में प्रदर्शित कर सकें|

क्या एक आम Blogger SEO कर सकता है – Can I Do SEO

Website का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना कोई बड़ी बात नहीं है। Domain name खरीदने से ले कर पोस्ट की Quality किस तरह की होनी चाहिए और Published पोस्ट को किस तरह से प्रोमोट (effectively promote) किया जा सकता है, इन सभी पहलुओं की जानकारी आज इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध है।
कोई भी व्यक्ति इन जानकारी का उपयोग करके SEO को समझ सकता है|

ऑन पेज एसईओ क्या है – What Is on page SEO

On Page SEO की प्रक्रिया में पोस्ट या वेबसाइट पर किए जाने वाले सभी बदलाव या सुधार शामिल है जैसे अच्छी quality का content तैयार करना, content और heading से related long tail keywords उपयोग  करना, हर pages को attractive और suitable title देना।

ऑफ पैज SEO क्या है – What is off page SEO

Of Page SEO के अंतर्गत वेबसाइट पर किये जाने वाले बदलाव के आलावा सभी प्रकार के कार्य शामिल है जैसे  website के लिए Link building करना, Social Sharing, अपनी website को अलग अलग open website directories में submit करना आदि

ब्लैक हैट SEO क्या है – What is Black Hat SEO

Black Hat SEO का मतलब गलत तरीकों से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है| जब कोई वेबसाइट search engine के नियमों को नजरंदाज करते हुए गलत तरीके से सर्च इंजन के टॉप में आना चाहती है तो इसे black hat सो कहते है जैसे सर्च इंजन में आगे आने के लिए अनावश्यक keywords का उपयोग करना, fraud तरीके से backlinks create करना आदि|

व्हाइट हैट SEO क्या है – What Is White Hat SEO

Search Engine को Guidelines ध्यान में रखते हुए SEO के विभिन्न तरीकों को अपनाना White Hat SEO कहलाता है|


Sunday 12 February 2017

Bitcoin: The future of money?

'Bitcoin is one of the most important innovations of our time – it will transform the way we do business.
Dominic Frisby has written a great account. Read it and glimpse into the future' —Sir Richard Branson In 2008, while the world was busy panicking about the global financial crisis, a computer programmer called Satoshi Nakamoto posted a message on an out-of-the-way mailing list. ‘I’ve been working on a new electronic cash system,’ he said. ‘It might make sense to get some just in case it catches on.’ Nobody seemed to care. But what he had programmed would become the world’s most famous alternative currency: Bitcoin.
Economists, anarchists, speculators, computer coders, libertarians, criminals and entrepreneurs were inspired across the world. Early adopters would make a return two million times larger than their investment. Now it seems that Bitcoin will do to banking and finance what email did to the postal service and what the internet did to publishing: destroy old monopolies and create opportunities for the masses. Some even suggest that the technology behind Bitcoin will usurp our Western systems of representative democracy.
In this gripping book, Dominic Frisby sets out to solve the mystery surrounding the identity of Bitcoin’s secretive creator, Satoshi Nakamoto. He shows how Bitcoin will change the world. And, perhaps most importantly of all, he does something nobody else has hitherto been able to do: he explains in layman’s language exactly how it works.

How Bitcoin Mining Works

In traditional fiat money systems, governments simply print more money when they need to. But in bitcoin, money isn’t printed at all – it is discovered. Computers around the world ‘mine’ for coins by competing with each other.
How does mining take place?
People are sending bitcoins to each other over the bitcoin network all the time, but unless someone keeps a record of all these transactions, no-one would be able to keep track of who had paid what. The bitcoin network deals with this by collecting all of the transactions made during a set period into a list, called a block. It’s the miners’ job to confirm those transactions, and write them into a general ledger.
Making a hash of it
how bitcoin mining worksThis general ledger is a long list of blocks, known as the 'blockchain'. It can be used to explore any transaction made between any bitcoin addresses, at any point on the network. Whenever a new block of transactions is created, it is added to the blockchain, creating an increasingly lengthy list of all the transactions that ever took place on the bitcoin network. A constantly updated copy of the block is given to everyone who participates, so that they know what is going on.
But a general ledger has to be trusted, and all of this is held digitally. How can we be sure that the blockchain stays intact, and is never tampered with? This is where the miners come in.
When a block of transactions is created, miners put it through a process. They take the information in the block, and apply a mathematical formula to it, turning it into something else. That something else is a far shorter, seemingly random sequence of letters and numbers known as a hash. This hash is stored along with the block, at the end of the blockchain at that point in time.
Hashes have some interesting properties. It’s easy to produce a hash from a collection of data like a bitcoin block, but it’s practically impossible to work out what the data was just by looking at the hash. And while it is very easy to produce a hash from a large amount of data, each hash is unique. If you change just one character in a bitcoin block, its hash will change completely.
Miners don’t just use the transactions in a block to generate a hash. Some other pieces of data are used too. One of these pieces of data is the hash of the last block stored in the blockchain.
Because each block’s hash is produced using the hash of the block before it, it becomes a digital version of a wax seal. It confirms that this block – and every block after it – is legitimate, because if you tampered with it, everyone would know.
If you tried to fake a transaction by changing a block that had already been stored in the blockchain, that block’s hash would change. If someone checked the block’s authenticity by running the hashing function on it, they’d find that the hash was different from the one already stored along with that block in the blockchain. The block would be instantly spotted as a fake.
Because each block’s hash is used to help produce the hash of the next block in the chain, tampering with a block would also make the subsequent block’s hash wrong too. That would continue all the way down the chain, throwing everything out of whack.
Competing for coins
Butterfly Labs Bitforce mining rigSo, that’s how miners ‘seal off’ a block. They all compete with each other to do this, using software written specifically to mine blocks. Every time someone successfully creates a hash, they get a reward of 25 bitcoins, the blockchain is updated, and everyone on the network hears about it. That’s the incentive to keep mining, and keep the transactions working.
The problem is that it’s very easy to produce a hash from a collection of data. Computers are really good at this. The bitcoin network has to make it more difficult, otherwise everyone would be hashing hundreds of transaction blocks each second, and all of the bitcoins would be mined in minutes. The bitcoin protocol deliberately makes it more difficult, by introducing something called ‘proof of work’.
The bitcoin protocol won’t just accept any old hash. It demands that a block’s hash has to look a certain way; it must have a certain number of zeroes at the start. There’s no way of telling what a hash is going to look like before you produce it, and as soon as you include a new piece of data in the mix, the hash will be totally different.
Miners aren’t supposed to meddle with the transaction data in a block, but they must change the data they’re using to create a different hash. They do this using another, random piece of data called a ‘nonce’. This is used with the transaction data to create a hash. If the hash doesn’t fit the required format, the nonce is changed, and the whole thing is hashed again. It can take many attempts to find a nonce that works, and all the miners in the network are trying to do it at the same time. That’s how miners earn their bitcoins.

How To Start Online Business To Earn Money Online

As we all know the use of internet has increased in each and every field no matter if it is education, entertainment, promotion or any other field. But in recent 7-8 years it has become the medium from where money could be earned online. In fact you can find several ways to earn money online. I would like to say that the best way to earn money online is to start an online business. Interesting thing about online business is that there is no need for you to build anything from bricks, soil or anything. Or you need not to take care of your product lively. I mean online business is kind of digital which you can access anytime or anywhere. Below i have shared some of the best ideas through which you can start you online business easily.
Best online business to start
1. Specialized retailer
This is one of the best online businesses in the world that people mostly prefer to start. You can select the category and start your own online store. For this you don’t need to go physically promote your business on a large scale. You can reach to many peoples in the world through emails or sms promotion. For this you can get email ids and mobile numbers from email & mobile no service providers. If you start using this platform for promoting your online business. It will not take much time to be operative.
2. Web design
If you are quite perfect with programming skills then you can think about designing website. You need to be perfect in Html & programming language. Assume that you want to start an online business then figure out what are the essential things for starting website of your imaginary online business. Make use of web design tutorial so you can easily grab the concept. You can practice according to your time and when you find yourself perfect then you can choose any online business to start. So this could be another good option to start your own online business to earn money.
3. Resume writer/cover letter writer
When you seek for a job first thing you got to do is you need to get ready with your professional resume (bio data). It is too important for your resume/cv to be well arranged and that to in a standard format. So if you are perfect in english then you can write resume for the people who are in need to get resume for jobs. Through email contact you can forward some sample resume to show your skills to your customers. This way you can make online business of your skills by providing services.
4. Provide coaching for health/nutrition
Every individual surviving on this earth is affected by some or the other disease. So you can also start such a business which lets you to earn money as well as help people who are in need to get well. Among this peoples majority are suffering from weight related issues like obesity and some wish to reduce their weight just for fun or for beauty purpose. But they don’t get exact point to get on to it. Now you must raise a question in your mind that without any nutrition coach certification how one can medically assist these peoples? The answer is you can read nutrition blogs articles and find information on nutrition topic on the internet. Also refer health magazines to get good knowledge of nutrition. So this way you can reach to such peoples and advise them as per your knowledge. Also you can access websites providing health and nutrition jobs.
5. Online teaching
Another good business to start can be online teaching assistant. Even for this you don’t need to have any teaching certification. As per your knowledge and experience in teaching you can provide online tutoring to those students who are in need of getting knowledge from home. You can start your online classes which will help needy candidates. Not only education field is available for you to start this online business. But also rest fields like online cooking classes, online yoga classes and much more can be started in this business category.
6. Write and sell your own e-book online
This is another creative online business to start. If you have a enough knowledge on a particular topic then you can always choose this business to start. You can first create your book into word file and then you just need to save it in the form of pdf. Make your e-book attractive by using phrases and good aligning in every page. Also give an attractive title to your e-book. You can sell this e-book online at a good price. But price also depends on content present in your book.
So these were some of the best online business that anyone can start and that too without making any mass investment. Choose any of the reliable business from the above mentioned once and start to work on it. Finally I would wish to suggest that more time you spent and more dedication you give to your works you will start getting good results from your business.

Affiliate or Adsense: Which One Is Better To Make Money Online?

When it comes to make money online through cpc we usually prefer pay per click networks like Google adsense, Infolinks, Bidvertiser and many more. But along with this question also one thing pop ups in our head that which one works better to earn money online Affiliate or Adsense? This common question that will arise with any blogger whether it’s you or me. As we know adsense can be a great source of income for our blog or website and even affiliate too. But affiliate marketing is better than adsense when you compare both. Considering both affiliate and adsense your website needs traffic. You need engaged visitors to make sale, or get natural clicks as considering earning perceptive. In both affiliate and adsense we have to struggle a lot to make money online. But if you go according to plane and build good strategy you can achieve your goal easily. Below I have shared information on choosing right platform for your site to make money online.
Affiliate or Adsense: Which One You Should Choose?
Google Adsense
Google adsense myinfostakeThere are millions of publishers online who are using platform like Google adsense to earn money from blog or website. As we know it is steady source of income & cash gets flowing even after we are on sleep. There are tons of advertisers online who usually prefer platform like Google adsense to promote their products or services online. Each one of these advertisers places a bid to show their ad for specific or group of keywords. On publisher website ads are shown as per niche and related to website to get clicks. Related ads work better for publisher to earn maximum earnings with Google adsense. To earn ample amount of money with Google adsense publisher website needs visitors. If your website has a good amount of visitor then you can earn a good amount of money with Google adsense.
Affiliate Marketing
Affiliate marketingWith Google adsense you can also take part to earn some extra money with affiliate marketing. Affiliate marketing is really a great source of income to maximize your revenues online by promoting it on your web-based platform. Some people just rely on affiliate program as they earn even better than Google adsense. Choosing right affiliate network for your website is important part as considering income. Many people fail to choose right affiliate network as per their niche. Choosing right affiliate products or services is important part as earning is dependent upon type of affiliate program you choose.
If you have good quality authority site and you have divided category according to site niche, then you can use multiple affiliate programs to maximize your earnings online. There are some things that you should always consider before joining any affiliate program online.
1. Don’t give up on quality.
2. Don’t run out for high percentage as quality of product also matters while choosing right affiliate product.
3. Properly promoting your affiliate banners and links on your site.
4. Maintain your site quality with affiliate or adsense ads promotion.
5. Optimizing ads properly to get high earnings.
Considering Income In Affiliate or Adsense
There are many people who prefer to go with adsense and some with affiliate. Reason for this is adsense is risk free and people know that if their website has a good amount of visitors then they can earn money easily through their website. So they don’t consider promoting affiliate product on their website. As they find it’s hard to sell product and generate income through affiliate marketing. Sure they are right it is so not so easy to sell out any product online and generate income. It is a hard process but if we build right strategy and plan you can sell affiliate product much easier.
There are also some people online who generate their income only through affiliate marketing. Even I have many blogs and I have kept only one source of income for them that is affiliate marketing. It depends how well you are at selling point considering affiliate or adsense. Choosing right network always depend upon how good you are at one thing. Good strategy plays vital role when it comes to earning with affiliate or adsense.
Using Both To Grow Your Revenues Online
grow your revenues online would suggest that you should go with affiliate & Google adsense too. Reason is adsense is the best cpc ad network and it is reliable source of income to generate money online. Affiliate marketing will maximize your earning if you promote it in right way. Research on internet learns more about affiliate marketing. Try out different ad networks & get known which works best for you. Research will make you smart to choice right affiliate network for your website. You can promote affiliate network through various platform to maximize your earning online. Some of them are mentioned below.
1. Promote affiliate products through content marketing.
2. Build affiliate pages and add good description.
3. Promote it on social sites.
4. Run ppc ad & do proper math before going ahead.
5. Share affiliate link to your subscribers as what they are looking for.
If you do experiments in affiliate marketing you will get know which promotion platform works well for you. Don’t apply harsh affiliate marketing techniques to make lead conversion. As these activity may also spoil your brand reputation. Promote in that way where your user will not get frustrated and will look at affiliate product and purchase it if he/she finds helpful. Maintaining brand quality standard will be always standing first.
Proper Decision Should Be Taken
Proper decision should be takenIf you are running a blog or website you should take proper decision on running out affiliate or adsense program. Your users are visiting your site because they find useful content that you share on your site. Build good website and advertise products properly as users should not get frustrated and leave out your website. Always think before you act. Research on web, take guidance of expert before applying. Gain more knowledge about affiliate promotion and adsense. Through this you will be able to know what kind of strategy you should apply to generate income through affiliate or adsense online.
Final Words
I use both Affiliate & adsense for my other blogs. Both work well for me when it comes to earning perceptive. But I have earned more from affiliate than adsense. I have applied several ways to increase my earning through affiliate marketing. But i would suggest you to go with basic and learn to apply simple techniques as per your research. Don’t apply any techniques without getting known of subject. Research! Research! Research! And you will achieve success in affiliate and in Google adsense. Also let me know about your opinion on Affiliate or adsense by sharing your thoughts in below comment box.

Online पैसे कमाने के लिए 20 Best Part Time Jobs

सफल व्यक्ति बनने के लिए जरुरी है की आप अपने free समय का सही इस्तेमाल करें। हम आपको 20 ऐसे रास्ते दिखा सकते है जिससे आप free समय में, घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते है और वो भी अपनी full time job या business को छोड़े बिना! इन्टरनेट पर Online Jobs के रूप में आमदनी के अनेक अवसर मौजूद है। देरी है तो सिर्फ उनमे से सही और सुरक्षित पार्ट टाइम जॉब चुनने की| यहां पर आप Online Earning के लिए 20 Best Part Time Jobs जान सकेंगे :
1. Freelancing Jobs
अगर आप अच्छे प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, लेखक है या आपमें कोई अन्य प्रतिभा है तो आप उसका उपयोग करके freelance work कर सकते है। अगर आप को इस क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नहीं है तो आप freelancing websites जैसे की Freelancer, Truelancer, WorkNHire इत्यादि से शुरुआत कर सकते है।
2. Part Time Blogging
Blogging का मतलब है अपने विचारों को website के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना। अगर आप एक अच्छे लेखक है और अपना अनुभव तथा ज्ञान, लोगो तक interesting तरीके से पहुंचा सकते है तो blogging एक अच्छा उपाय है। आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने articles publish कर सकते है। Blogging में आप Google Adsense, Affiliated Marketing और अन्य तरीकों से Online Earning कर सकते हैं। कुछ ब्लॉगर है जो महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं| ब्लॉग्गिंग से कमाई आपकी वेबसाइट के कंटेंट, मार्केटिंग, विजिटर्स की संख्या और अन्य कई बातों पर निर्भर करती हैं
3. Affiliate Marketing
इन्टरनेट पर ऐसी हजारों websites है जो affiliate marketing है। इनमे से कुछ बड़े नाम है Amazon, Flipkart और Clickbank। आप इनके affiliate program से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स बेच सकते है और 50% तक मुनाफा कमा सकते है!
4. Online Teaching
पूरी दुनिया में कुशल शिक्षकों की भारी मांग है। आप भी subject expert है तो skype के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में स्थित विद्यार्थी को पढ़ा सकते है। Wiziq, Tutor India, TutorCity.in, TutorsWeb इत्यादि कुछ ऐसी websites है जहां पर आप विध्यार्थीओं को online पढ़ा सकते है।
5. Content Writer
जैसे जैसे नयी websites की संख्या बढती जा रही है, उसके साथ ही इन websites पर content लिखने वालों की जरुरत भी बढती जा रही है। आप की writing skills अच्छी है तो आप बतौर content writer जॉब कर सकते है। शुरुआत आप Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork इत्यादि websites से कर सकते है।
6. Data Entry
इस काम में कोई ख़ास skill की जरुरत ना होने के बावजूद आप महीने में 10000 से 20000 Rs तक कमा सकते है। इसमें Form Filling या E mail Reading का काम हो सकता है। जीतनी ज्यादा आपकी स्पीड होगी उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे। Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है।
7. Online Surveys
आप TellyPulse, GlobalTestMarket , SurveySavvy इत्यादि जैसी websites पर अकाउंट बना कर उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त कर सकते है। आपको उनके द्वारा दिए गए survey में भाग है जिसके आपको पैसे मिलेंगे।
8. User Testing Jobs
विभिन्न टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट आदि की टेस्टिंग के लिए लोगों को आमंत्रित करती हैं| इसमें काफी सारे प्रोजेक्ट्स ऐसे होते हैं जिसमें विशेष Skills की जरूरत नहीं होती और इससे अच्छी Online Earning की जा सकती हैं|
9. Online photography jobs
Istockphoto और shutterstock जैसी websites आपको फोटोग्राफ बेचने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करती है । यहाँ पर आपको quality के मुताबिक़ 1 से लेकर 100 डॉलर तक पैसे मिल सकते है! हालांकि यह websites आपकी कमाई में से अपना कमीशन काट लेती है। फिर भी यह कमाई के अच्छे माध्यम है।
10. Logo Designing Jobs
हर कंपनी को एक logo चाहिए होता है जो उसके उद्देश्य प्रदर्शित करे और सबसे अलग भी हो! अगर आपको अपनी कल्पना शक्ति पर भरोसा है और आपको logo design करना आता है तो आप आसानी से इस काम से पैसे कमा सकते है।
11. WordPress Troubleshooting Jobs
WordPress website बनाने का एक प्रसिध्ध माध्यम है। लेकिन यह माध्यम सभी लोगों के लिए आसान नहीं है। कई लोगों को, WordPress के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण मुसीबतों का सामना करना पड सकता है। अगर आपको इस विषय में ज्ञान प्राप्त है तो आप इन्हें मार्गदर्शन दे सकते है और बदले में पैसे भी कमा सकते है।
12. Online Selling
आपके पास कोई नया आईडिया या प्रोडक्ट है तो आप इसे Amazon जैसी website पर बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने में उनकी मदद कर सकते हैं| ध्यान रहे की आपको कड़ी प्रतियोगिता से गुजरना पड़ेगा। इस लिए जरुरी है की आपकी प्रोडक्ट सबसे अलग हो।
13. Online Consultation
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो आप अन्य व्यक्तियों को इस में consultation दे सकते है। यह विषय “वेबसाइट बनाने” से ले कर “अच्छा लेखक बनने” जैसा कोई भी विषय हो सकता है।
14. Digital Marketing Jobs
यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है। किसी भी कंपनी को अपनी प्रोडक्ट को बेचने के लिए online visibility बढ़ाना जरुरी है। यह काम आप remote marketing के द्वारा कर सकते है। Elance, Upwork या Truelancer जैसी websites पर आपको इस प्रकार का कार्य मिल जाएगा।
15. Playing Games
भले ही आपको विश्वास न हो, लेकिन आप गेम्स खेल कर भी कमाई कर सकते है! कई online games की कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट की testing के लिए आपको पैसे दे सकती है। आप चाहे तो CashDazzle, LalaLoot और SwagBuck जैसी websites पर जा कर अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
16. SEO Specialist Jobs
Google search में कौनसी website आगे आएगी वह उस website की Search Engine Optimization पर निर्भर करता है। इसीलिए अगर आप को इस विषय में ज्ञान प्राप्त है तो आप बतौर SEO Specialist Part Time Jobs करके महीने में 25000 Rs से ज्यादा भी कमा सकते है।
17. Virtual Assistant Jobs
कई online startup के CEO को assistant की जरुरत होती है। आप Virtual Assistant के तौर पर सामान्य office work कर सकते है। इसके लिए अपनी सुविधा के अनुसार 3 घंटो से लेकर पूरा दिन काम कर सकते है।
18. Facebook के द्वारा कमाई
आपको यह जानकर हैरानी होगी की Facebook के द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते है! इसे समझ ने के लिए आप “Fukkad” का उदाहरण ले सकते है। यह एक Facebook फेन पेज है जो South Indian फिल्मों पर comedy meme बनाते है। अब इन्हें नयी फिमों के promotion के लिए sponsorship भी मिलती है। आप भी इसी तरह page बना सकते है।
19. Form Filling and Captcha Solver
ऑनलाइन फॉर्म या अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद आपने Captcha code देखा होगा? यह code यह सुनिश्चित करने के लिए होता हैं कि फॉर्म भरने वाला इंसान ही हैं, न कि रोबोट या कंप्यूटर। कई कंपनी आपको यह code सुलझाने और विभिन्न प्रकार के Form भरने के लिए पैसे देती है।
20. YouTube से Partnership
आप अपने Mobile phone से interesting videos बना कर उसे YouTube पर upload कर सकते है और YouTube से Partnership कर सकते है। जब कोई आपका बनाया video देखेगा तो साथ में YouTube की Ad भी देखेगा । हर viewer के लिए आपको पैसा मिल सकता है। इस तरह से आप Youtube se Online Money कमा सकते हैं
Internet मौको से भरा पड़ा है। आपको सिर्फ इनमे से किसी भी रास्ते को चुनना है और आगे बढना है।

How To Make Money Online from Website/Blogging – हाई ट्रैफिक वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएं-

आज मैं अपने इस लेख मैं बता रहा हूँ कि एक High Traffic Website (वेबसाइट) बनाकर पैसे कैसे कमाएं| How to Start a Blog/Website (Hindi) 1. ब्लॉग का उद्देश्य : Objective of Your Blog Blog या Website बनाने से पहले यह निर्धारित कर लेना चाहिए कि मैं यह ब्लॉग क्यों बना रहा हूँ व इस ब्लॉग का क्या लक्ष्य है| अगर कोई अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनाना चाहता है तो उसका उद्देश्य यह हो सकता है कि उसके व्यवसाय की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे या फिर वह अपनी वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आर्डर लेना शुरू कर सकता है| कई लोग ब्लॉग केवल शौकिया तौर पर अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाने के लिए करते है| लेकिन जो लोग ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है उनका उद्देश्य लोगों की समस्याएँ सुलझाने एंव उपयोगी जानकारी share करने के साथ साथ अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाना होता है| ऐसे कई Indian Bloggers है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर Blogging में अपना करियर बनाया है और वो आज अपने Blogs के माध्यम से हजारों लोगों की मदद करने के साथ साथ हर महीने लाखों रूपये कमा रहे है| 2. विषय : Blogging Niche For Online Money आप किसी भी क्षेत्र में तब तक सफल नहीं हो सकते जब तक कि आपका उस क्षेत्र में Interest न हो| इसी तरह आपको Blog उसी Topic पर बनाना चाहिए जिसमें आपकी रूची हो अन्यथा आप जल्दी ही हार मान लेंगे| ब्लॉग एक फलदार पेड़ की तरह है जो लगाने के 1-2 वर्ष बाद में ही फल देता है इसलिए अगर आपका ब्लॉग टॉपिक ऐसा जिसमें आपकी रूची नहीं है, तो आप ज्यादा दिन तक ब्लॉग नहीं लिख पाएँगे और आपका यह पेड़ जल्दी ही सूख जाएगा| जैसे मुझे प्रेरणादायक लेख, कहानियां, बिज़नेस और स्टार्टअप, इन्वेस्टमेंट, मनी आदि टॉपिक पसंद है इसलिए मैंने अपना ब्लॉग इसी टॉपिक पर बनाया है| इसी तरह Technology, Motivation, Health, Finance, Entrepreneurship, Blogging Guide, Sports या फिर किसी अन्य विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते है| 3. भाषा : Language of Blog आप किसी भी भाषा में अपना ब्लॉग बना सकते है बशर्ते उस भाषा का टाइपिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो| अपना ब्लॉग उसी भाषा में बनाएं जिसमें आपकी पकड़ हो| अगर हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको हिंदी के साथ साथ कुछ अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग करना चाहिए क्योंकि लोगों को आपके ब्लॉग तक पहुँचाने का सबसे बड़ा साधन “Search Engine” जैसे Google, Yahoo आदि होते है और 90% लोग हिंदी लेखों को पढने के लिए भी अंग्रेजी में ही सर्च करते है| उदाहरण के लिए ज्यादातर लोग हिंदी में प्रेरणादायक सुविचार पढ़ने के लिए Google में “प्रेरणादायक सुविचार” की जगह “Motivational Quotes in Hindi” सर्च करते है| 4. Blogging Platform : Free Hosted Blog Vs Self Hosted Blog आप दो तरह से ब्लॉग बना सकते है| अगर आप केवल शौकिया तौर पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Free Blogging Platform जैसे Blogger, Tumbler, Weebly, WordPress.com पर अपना ब्लॉग बना सकते है और इसके लिए आपको एक रूपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है| लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाने एंव ब्लॉग से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको कुछ पैसे खर्च करके खुद का “Self Hosted Blog” बनाना चाहिए| Self Hosted Blog मैं हम अपने अनुसार अपने ब्लॉग का पता (Domain Name) चुन सकते है और इसमें Free Hosting के मुकाबले कई तरह की अन्य सुविधाएँ एंव विकल्प भी होते है| Free Blogging Platform की सबसे बड़ी कमी यह है कि इस पर हमारा पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रहता तथा ब्लॉग का पता भी कुछ इस तरह होता है – www.akhileshkumarbls.blogspot.in जिसमें Free Blogging Platform का नाम भी शामिल होता है जिससे लोगों को ब्लॉग का नाम याद नहीं रहता| Free Blogging Platform में ब्लॉग बनाने की एक कमी यह भी होती है कि इसमें हम अपने ब्लॉग को जैसा चाहें वैसा नहीं बना सकते क्योंकि Free Blogging Sites पर ज्यादा Templates एंव Themes के विकल्प नहीं होते| ज्यादातर free Blogging Sites (Blogger को छोड़कर) विज्ञापन लगाने की सुविधा नहीं देती| Blogspot या Blogger पर भी Google Adsense के विज्ञापन ही लगाये जा सकते है| सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि शुरुआत में Blogger पर अपना ब्लॉग बनाया जाए और उसके बाद जब आपका ब्लॉग popular हो जाए तब आप अपना खुद का Domain (Web Address) खरीद कर अपने Free Blog को “Self Hosted Blog” में Convert कर सकते है| 5. Domain Name and Web Hosting अगर आप Free Blog बनाना चाहते है तो आप www.blogger.com पर जाकर 5 मिनट में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है| लेकिन अगर आप Self Hosted Blog बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Godaddy या Bluehost जैसी Web Hosting Company से Domain Name एंव WordPress Hosting Plan खरीदना होगा| Domain Name आपके ब्लॉग का पता होता है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक चुनना चाहिए| डोमेन नाम छोटा, याद रखने लायक एंव आपके ब्लॉग टॉपिक के अनुसार होना चाहिए| (आप डोमेन नाम कहीं से भी खरीद सकते है लेकिन वेबहोस्टिंग आपको अच्छी कंपनी से ही लेनी चाहिए और मेरे हिसाब से होस्टगैटर या ब्लूहोस्ट (Bluehost) सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है|) उदाहरण के लिए अगर आप Sports का ब्लॉग बनाना चाहते है और अगर आपके डोमेन में Sports या Games शब्द होगा तो आपका ब्लॉग जल्दी सफल होगा क्योंकि लोग सर्च इंजन में Sports या Games ज्यादा सर्च करते है| अगर आपके ब्लॉग के नाम में “Sports” है और अगर कोई व्यक्ति Sports से related कुछ सर्च करता है तो आपके ब्लॉग के Search Result में पहले page पर आने के ज्यादा Chances होंगे| डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आप Hosting Company द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को अपनाकर अपने ब्लॉग को WordPress में Set कर सकते है| WordPress, ब्लॉग या वेबसाइट बनाने एंव उसे Maintain करने का एक सॉफ्टवेयर या प्लेटफार्म है जो ब्लॉग्गिंग को आसान बनाता है ताकि आपको प्रोग्रामिंग एंव कोडिंग सीखने की जरूरत न पड़े| डोमेन एंव होस्टिंग खरीदने से पहले ब्लॉग की जरूरतों, होस्टिंग कंपनी एंव विभिन्न विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए| ब्लॉग Set Up करने के बाद आप User Name और Password के द्वारा अपने ब्लॉग में लॉग इन कर सकते है और ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है| 6. Quality Content : नया, अलग एंव शानदार लिखिए: ब्लॉगिंग में सबसे महत्वपूर्ण Content (लेख) होता है| विजिटर आपके ब्लॉग पर तभी आते है जब आपके ब्लॉग पर आकर उन्हें कुछ अच्छा लगता है| इसीलिए अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होना है तो आप शानदार लेख लिखने होंगे जो लोगों की समस्याएँ हल कर सके| Blog Content की Quality ही सबसे महत्वपूर्ण है और इसे Search Engine भी जानते है इसलिए सर्च इंजन में सबसे पहले वही ब्लॉग या वेबसाइट आती है जिस पर गुणवतापूर्ण लेख होते है| किसी अन्य ब्लॉग से लेख कॉपी करना blogging में असफल होने की पहली सीढी है क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग Search Result में पिछड़ जाता है| 7. SEO – Search Engine Optimization SEO का मतलब, अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine Friendly बनाने से है ताकि आपका ब्लॉग Search Result में पहले Page पर आ सके| किसी भी वेबसाइट की सफलता, उस वेबसाइट या ब्लॉग के Visitor (पाठकों) की संख्या पर निर्भर करती है और Visitors को आपके ब्लॉग तक पहुँचाने का सबसे बड़ा साधन सर्च इंजन जैसे GOOGLE, YAHOO आदि होते है| इसलिए Blogging में SEO का महत्वपूर्ण स्थान है| आपको लगातार SEO Techniques के बारे में पढ़ते रहना चाहिए एंव अपने ब्लॉग को SEO के द्वारा Search Engine Friendly बनाना चाहिए| 8. Social Sharing अपने ब्लॉग एंव ब्लॉग लेखों को विभिन्न सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter, Whatsapp आदि पर Share करते रहना चाहिए ताकि आपके मित्रों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चल सके और आपके विजिटर बढ़ सकें| ब्लॉग शुरू करने के बाद सबसे पहले अपने ब्लॉग का एक फेसबुक पेज बनाएं और उस फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग से जोड़े| जब भी आप कोई भी नया लेख लिखेंगे तब वह लेख स्वत: ही फेसबुक पेज पर Share हो जाएगा और जिसने भी आपका फेसबुक पेज लाइक किया है उनके पास पहुँच जाएगा| Make Money From Blogging जब आपका ब्लॉग popular हो जाए तब आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर इससे कमाई भी कर सकते है| आपके ब्लॉग की कमाई आपके ब्लॉग पर आने वाले Visitors की संख्या पर निर्भर करती है| जब आपके ब्लॉग को बनाए हुए छ: महीने का समय हो जाए और आपके कम से कम दिन में 100 Page Views होने लग जाए तो आप Google Adsense में अकाउंट बना सकते है| गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन गूगल एडसेंस से अप्रूवल बहुत मुश्किल से मिलता है| इसलिए गूगल एडसेंस में apply करने से पहले Internet पर गूगल एडसेंस की Policy और Guidelines के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए अन्यथा अकाउंट अप्रूवल मिलना बहुत मुश्किल होगा|