Friday 3 March 2017

Blogging Tips for Beginners in Hindi

आप भी बना सकते है अपना ब्लॉग – Blogging Tips for Beginners in Hindi

  

What is Blogging ?

Blog or Website  में ज्यादा फर्क नहीं होता| जब हम नियमित रूप से अपने विचारों या सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है तो इस प्रक्रिया को Blogging कहते है और उस वेबसाइट को blog कह सकते है |


आज जिन्दगी ऑनलाइन हो गयी है| आज करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट एंव ब्लॉग मौजूद है| सीधे शब्दों में ब्लॉग अपनी आवाज को पूरी दुनिया तक पहुँचाने का एक मंच है|
व्यापारी, लेखक, कवि, पत्रकार, संगीतकार, खिलाड़ी, शिक्षक, डॉक्टर, कर्मचारी, विद्यार्थी या फिर चाहे कोई भी व्यक्ति हो जो दुनिया से जुड़ना चाहता है वो अपना Blog  या Website सकता है और अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकता है|
उदाहरण के लिए अगर किसी का होटल का व्यवसाय है तो वह अपने होटल की वेबसाइट बना सकता है जिसमें वह अपने होटल के बारे में जानकारी दे सकता है और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्रदान कर सकता है|

इसी तरह कोई कवि या लेखक अपना ब्लॉग बनाकर अपने विचार या कविताएँ हजारों-लाखों तक पहुंचा सकता है या फिर कोई शिक्षक ब्लॉग बनाकर उस पर Study Tips, Notes एंव अच्छी सामग्री प्रकाशित कर सकता है|

ब्लॉगिंग शानदार है : Blogging is Incredible

ब्लॉग्गिंग अपने आप एक शानदार क्षेत्र है| इसके माध्यम से न केवल हम दूसरों की मदद करते है बल्कि इसके द्वारा हम खुद की भी मदद करते है| उदाहरण के लिए जब मैं www.happyhindi.com के लिए कोई भी नया लेख लिखने का सोचता हूँ तो उस बारे में इन्टरनेट हर जगह Research करता हूँ और पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद ही कुछ लिखता हूँ| इससे मुझे हर रोज नई-नई जानकारी प्राप्त होती है जो मेरे रोजमर्रा के जीवन में बहुत काम आती है| अगर मैं कोई प्रेरणादायक कहानी लिखता हूँ तो इसका प्रभाव सबसे पहले मुझ पर पड़ता है और उसके बाद यह कहानी हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है|
Blogging से आत्म-संतुष्टि मिलती है क्योंकि हम लोगों की मदद करने के साथ साथ वो काम कर रहे होते है जो हमें पसंद है|

Make Money From Blog: ब्लॉग से कमाई 

Blog की Income विजिटर की संख्या पर निर्भर करती है| आज Blogging एक करियर के रूप में उभर रहा है और ऐसे कई ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों रूपये कमा रहें है|
ब्लॉग की मुख्य कमाई विज्ञापनों से होती है और गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है| गूगल एडसेंस में अकाउंट बनाकर गूगल एडसेन्स के कोड अपने ब्लॉग पर लगा सकते है जिससे विज्ञापन प्रदर्शित होने लग जाते है| उसके बाद जब भी कोई विजिटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो हर क्लिक पर 0.03$ से लेकर 100+$ तक मिलते है जो कि वेबसाइट की गुणवता, location of visitor, keywords आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करता है|

Blog In Hindi – हिंदी में ब्लॉग बनाइये

अगर आप हिंदी में ब्लॉग शुरू करते है तो यह सोने पे सुहागा है क्योंकि इससे हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी जो कि इन्टरनेट पर पिछड़ चुकी है को बढ़ावा मिलेगा|
आज इन्टरनेट पर सब कुछ उपलब्ध है लेकिन वो सब हिंदी में नहीं है| अगर आप English में कोई ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग तभी सफल होगा जब आप कुछ ऐसा लिखते है जो सबसे बेहतर है क्योकि English में पहले से ही हजारों Blog एंव  Websites उपलब्ध है|
लेकिन अगर आप हिंदी में कोई ब्लॉग बनाते है तो इसके सफल होने के ज्यादा Chance है क्योंकि हिंदी में बहुत कम Quality Blogs है| और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आप राष्ट्रभाषा हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करने लगेंगे क्योंकि आज इन्टरनेट पर हिंदी पिछड़ चुकी है|
अब तो Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा साधन माना जाता है) भी हिंदी को सपोर्ट करता है जिससे कि हिंदी Bloggers भी अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है|


पूरे विश्व में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है और उसमें से केवल 10-20% लोग ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है लेकिन आने वाले 3 वर्षों में इसकी संख्या दो गुनी हो जाएगी इसलिए इन्टरनेट पर हिंदी में ब्लॉग का भविष्य सुनहरा है|

Anyone Can Start A Blog : कोई भी ब्लॉग बना सकता है

Blog बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको प्रोग्रामिंग आती हो या फिर आपने Computer Science की पढाई की हो| अगर आपको कंप्यूटर एंव इन्टरनेट के बारे में Basic Knowledge है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते है क्योंकि Blogging के लिए “Wordpress” जैसे शानदार Platform मौजूद है जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी अपना ब्लॉग बना सकता है|
जब मैंने www.happyhindi.com ब्लॉग शुरू किया था तब मुझे कंप्यूटर का Basic Knowledge और ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी| जब भी मुझे ब्लॉग से सम्बंधित कुछ भी समस्या होती है, मैं इन्टरनेट पर सर्च करके उसका समाधान ढूंढ लेता हूँ और निरंतर अपने ब्लॉग को बेहतर बनाता रहता हूँ|

मेहनत : Blogging Requires Hard work

ब्लॉग बनाने के 6-8 महीने तक आप इससे कमाई की अपेक्षा नहीं कर सकते| ब्लॉग्गिंग एक फलदार पेड़ की तरह है जिसमें फल 1-2 वर्ष बाद ही लगते है लेकिन इस ब्लॉग रूप पेड़ को हर रोज एक छोटे बच्चे की तरह पालना पड़ता है| ब्लॉगिंग के लिए हर रोज कुछ नया सीखना पड़ता है तथा मेहनत करनी पड़ती है| ज्यादातर नए bloggers फेल हो जाते है क्योंकि वे ब्लॉग्गिंग के नियमों का पालन नहीं करते और कुछ नया सिखने की कोशिश नहीं करते|
जिस तरह किसी कंपनी में जॉब करने पर मेहनत करनी पड़ती है उसी तरह ब्लॉग को सफल बनाने हेतु मेहनत बहुत जरूरी है| लेकिन कम्पनी में जॉब करने पर हम कंपनी के लिए काम करते है लेकिन ब्लॉग्गिंग में हम खुद के लिए काम करते है इसलिए हमें आत्मसंतुष्टि मिलती है|
कई लोग यह सोचकर Blog बनाते है कि वे internet से लेख कॉपी करके अपने ब्लॉग पर लगा लेंगे और इसी कारण उनका ब्लॉग सफल नहीं हो पाता| अपने ब्लॉग पर कॉपी की हुई सामग्री प्रकाशित करना, ब्लॉग्गिंग में असफल होने की पहली सीढी है| अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग पिछड़ जाता है|
इसलिए ब्लॉग तभी बनाना चाहिए अगर आप अपने शानदार लेखों के माध्यम से लोगों की समस्याएँ सुलझा सकते है और उपयोगी जानकारी दे सकते है|

Most Important Blogging Tips : सबसे जरूरी बात
ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी नहीं की आपको Computer Science आये लेकिन Blogging में कुछ भी करने से पहले उस बारे में Internet पर आवश्यक जानकारी जुटा लेनी चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है| Internet पर Blogging के बारे में लाखों वेबसाइट एंव Help Forum उपलब्ध है, इसलिए आप इन्टरनेट पर सर्च करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है या किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है| लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी बिना जानकारी के करते है तो कोई भी तकनीकी समस्या आ सकती है जिससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है|

Affiliated Marketing क्या है और एफिलिएटेड मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए – Make Money Form Affiliated Marketing

Affiliate Marketing, Online पैसे कमाने का एक सबसे प्रसिद्ध और पुराना तरीका है | लगभग हर Professional Blogger की Income में Affiliate Marketing से होने वाली Income का हिस्सा सबसे अधिक रहता है | कुछ Bloggers तो अपने Blog से पैसे कमाने के लिए केवल Affiliate Marketing पर ही निर्भर रहते हैं | आइये Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Affiliate Marketing क्या है –

Affiliate Marketing Blog या Website से पैसा कमाने की वह व्यवस्था है जिसमें आप किसी Online Product को अपने Blog पर एक Post पर Recommend करते हैं | Recommendation के साथ साथ आप उस Product की Affiliate Link को भी वहां Place करते हैं | जब आपका कोई Visitor उस Affiliate Link को क्लिक करके उस Online Product को खरीदता है तो आपको उस product की Price में  से कुछ Commission प्राप्त होता है | यही Commission आपकी Affiliate Marketing से होने वाली Income है | किसी भी Blog पर आप Affiliate Marketing के साथ साथ Adsense या Blog से Income के किसी अन्य माध्यम को भी जोड़ सकते हैं | यह इसकी सबसे बड़ी विशेषता है |

Affiliate Marketing से सम्बंधित कुछ Common Terms

Affiliates

Affiliates हम और आप जैसे उन Bloggers को कहा जाता है जो Affiliate Program का प्रयोग करके किसी Product को Promote करके Online Companies से कमीशन प्राप्त करते हैं |

Affiliate Program

बहुत सारी Online Companies जैसे Flipkart, Amazon, Hostgator, Bluehost आदि अपने प्रोडक्ट्स या Services को Promote करने के लिए Affiliate Programs चलाती हैं | इन प्रोग्राम्स में ये Recommend करने वाले Bloggers को उनकी लिंक द्वारा Sale होने पर कमीशन प्रदान करती हैं |

Affiliate Link

Affiliate Link वह लिंक है जो एक Company अपने Affiliates को Sign In करने के बाद Products को Promote करने के लिए देती है | यह एक प्रकार की Tracking Link होती है जो Company को यह Information देती है कि कोई Buyer कौन से Affiliate की लिंक पर क्लिक करके उसके प्रोडक्ट तक पहुंचा है |

Affiliate ID

Affiliate ID भी Affiliate Link की तरह ही होती है | कुछ Online Companies Affiliate Links की जगह पर Affiliates को Affiliate ID प्रदान करती हैं जिसका प्रयोग वे Promote करने के लिए करते हैं |

Payment Mode

Affiliate Companies जिन माध्यमों से अपने Affiliates को Payment करती हैं वे Payment Mode कहलाते हैं | ज्यादातर कंपनियां Check, Wire Transfer, Paypal और अन्य माध्यमों से Affiliates को Payment करती हैं |

Commission Percentage

कोई कम्पनी अपने Affiliates को उनके द्वारा Promote किये गए Product की कीमत का जितने प्रतिशत हिस्सा Sale होने पर देती है वही Commission Percentage कहलाता है | अलग अलग कंपनियां अपने Affiliates को अलग अलग Commission Percentage प्रदान करती हैं |


2-Tier Affiliate Marketing

2-Tier Affiliate Marketing इस समय Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है | इसमें आप किसी दूसरे Blogger को Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए Recommend करते हो और वो जुड़ जाता है तो उसकी लिंक के द्वारा हुई Sale से भी आपको कमीशन प्राप्त होता है | यह बिलकुल Multi-Level-Marketing (MLM) के अनुसार काम करती है |

How to Make Money From Affiliated Marketing

अपने Blog से पैसे कमाना हर एक Blogger का सपना होता है, और इसके लिए बहुत सारे माध्यम भी आज उपलब्ध हैं | Affiliate Marketing भी उन्ही में से एक है | यह Google Adsense जैसा सरल माध्यम नहीं है | लेकिन इससे होने वाली कमाई की अपेक्षा इसकी कठिनता कुछ नहीं है | इससे कमाई करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –

अपना Niche/Field पहचानें

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का Niche पहचानना आवश्यक है | आपके Niche से सम्बंधित Products को ही अपने Blog के द्वारा Promote करें | उदाहरण के लिए यदि किसी Health Blog पर आप किसी Smartphone को Promote करेंगे तो यह आपको कोई Profit नहीं दिलाएगा | आपको यह भी देखना होगा कि आपका अधिकतर Traffic किस Region से आता है और किस तरह की Posts में ज्यादा Visitors आते हैं | आपको उस Region के लिए Suitable Product को अपने Blog के ज़रिये Promote करेंगे तो आपकी Affiliate Income बढ़ने के अधिक अवसर हैं |

अपने Niche से सम्बंधित Best Affiliate Program ढूंढें

इस समय बहुत सारी Companies एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं | आप कोई एक Program चुनने में  आसानी से Confuse हो सकते हैं | अपने लिए Best Affiliate Programs ढूंढने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है | आप जिस Affiliate Program को Join करने जा रहे हैं क्या उसकी Reputation अच्छी है? साथ ही साथ जिस Product को आप Promote करने जा हों वह भी Quality Product होना चाहिए | Reliability भी एक बहुत महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बात है | आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस Affiliate Program या Company को आप Promote कर रहे हैं वो Reliable हो | साथ ही साथ Payout System, Cookie Period आदि को भी आपको Consider करना चाहिए |

अपने Niche में अपनी पहचान बनायें

किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए आपको कुछ अलग हटकर करने की जरुरत होती है | उस हर Product का Review जो आप अपने Blog में लिखते हैं वो पहले भी कहीं लिखा जा चुका है | इसलिए लिखने से पहले Proper Research करके यह देख लें कि आप जो लिख रहे हैं वो किसी और का हूबहू Copy तो नहीं लग रहा | हो सके तो आप शुरुआत उन Products से करें जिन्हें आप खुद प्रयोग करते हों इससे आप उसके बारे में लोगों कुछ अधिक बता पाएंगे | जब आप Unique लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे और इसे पढेंगे | साथ ही साथ लोग जो जानना चाहते हैं उसे उनको Interesting और सरल भाषा में बताने का प्रयास करें | Comment और Social Media से जुड़े और वहां पर आने वाले सवालों का जवाब दें |

Products को Promote करें

अपने लिए Best Affiliate Program को चुनने के बाद उसके Products को Promote करना शुरू कर दें | किसी Product को आप कई तरह से Promote कर सकते हैं | हर व्यक्ति किसी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Research करता है और Internet पर उसके Reviews पढ़ता है | तो आपको Promotion के लिए एक अच्छी सी Review Post लिखनी चाहिए और उस पोस्ट पर अपनी Affiliate Link को Place करना चाहिए | इससे Review पढने के बाद इस बात के Chances अधिक हैं कि Visitor उस लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीद ले | आप दो मिलते जुलते Products के लिए Comparison Post भी लिख सकते हैं |
आप Tutorials के ज़रिये भी Products को Promote कर सकते हैं | कुछ Services या Technical Products के लिए How-To Articles लिख कर उसके द्वारा उन्हें प्रमोट करने से भी कमीशन मिलने के मौके बढ़ जाते हैं | अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो Specific Products पर Based एक Ebook भी लिख सकते हैं, और उस Ebook में उपयुक्त जगहों पर अपनी Affiliate Link को Place कर सकते हैं | अपनी लिंक को Text, Image और Banners का उपयोग करके  Attractive बनायें जिससे Viewers उसकी तरफ Attract होकर उसपर click करें |


Website का Traffic बढ़ाने के लिए Best SEO Techniques

SEO का अर्थ Search Engine Optimization होता है. यह Search Engine के Search Results में आपकी Website को ऊँची Ranking प्रदान कर अधिक Traffic प्राप्त कराता है.

अपनी Website पर अधिक से अधिक Traffic प्राप्त करने के लिए SEO सबसे अच्छा जरिया है. कुछ Best SEO Techniques को जानकर उन्हें Apply करने के बाद आप अपनी Website के ट्रैफिक में उल्लेखनीय Increase देखेंगे. हालाँकि Website पर ट्रैफिक प्राप्त करने के और भी कई तरीके हैं लेकिन SEO के अलावा अन्य सभी आपके वेबसाइट पर अस्थायी Traffic भेजते हैं. जब आप अपने वेबसाइट पर कोई Content पोस्ट करते हैं और उसे Social Media पर शेयर करते हैं तो कुछ Refferal Traffic आपको प्राप्त होता है जो कि अस्थायी Traffic होता है और एक या दो दिन के बाद आना बंद हो जाता है. लेकिन जब आप इन SEO Tehniques का उचित रूप से प्रयोग करेंगे तो ट्रैफिक लगातार लम्बे समय तक आता रहेगा|

On-Page SEO Techniques To Increase Organic Traffic

On-Page SEO Techniques वे होती हैं जो हम आमतौर पर अपनी Website के Page, Posts, Titles, Headlines आदि में प्रयोग करते हैं. Website या Page पर ही प्रयुक्त होने के कारण ही इन्हें On-Page SEO Techniques कहा जाता है.

Title Tag में Keyword का प्रयोग करें:

आपकी Website का Title Tag, SEO का एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. आपके Title को Keyword Rich होना चाहिए. आपको टाइटल के रूप में कोई Keyword Rich Phrase प्रयोग करना चाहिए और साथ ही साथ ये Attractive भी होना चाहिए.

Long-Tail Strategy अपनाएं:

अपने Page या Post पर Long-Tail Keywords का प्रयोग करना Long-Tail Strategy कहलाती है. Long-Tail Keywords कुछ कीवर्ड या Keyword Phrases का समूह होता है जो आपके द्वारा प्रदान किये जाने वाले Product या Service से बहुत ज्यादा सम्बंधित होते हैं. जब भी कोई Client या Visitor उस Keyphrase को सर्च करता है तो Search Results में आपकी Website के Higher Rank प्राप्त करने की अधिक सम्भावना होती है| जैसे अगर आपका Keyword, Seo Techniques” है, तो आपका Long Tail Keywords कुछ ऐसे हो सकता हैं : “10 SEO Techniques to Improve Your Search Ranking”. Long Tail Keywords आजकल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये बहुत ही Specific होते है और इसलिए Search Engines ऐसी posts को ज्यादा महत्त्व देते हैं|

अपने Page और हैडलाइन में Keywords का प्रयोग अवश्य करें:

आपकी Search Engine Ranking को बढ़ाने में सबसे ज्यादा कीवर्ड का ही योगदान होता है. अतः जहाँ भी आपको लगे कि यहाँ पर हम अपना Keyword प्रयोग कर सकते हैं वहां उसका प्रयोग अवश्य कीजिये. अपने Homepage, About Page या किसी अन्य पेज पर भी अपने Keyword का प्रयोग करें. अपनी Website का Traffic बढ़ाने के लिए आपको अपनी Post की Headlines में भी Keyword का प्रयोग करना चाहिए.

सही Keywords का प्रयोग करें:

सर्च इंजन में ऊँची रैंक पाने में उपयुक्त Keywords जहाँ सहायता करते हैं वहीँ अनुपयुक्त कीवर्ड आपकी Ranking को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसलिए कीवर्ड का चयन करने से पहले पर्याप्त Keyword Research अवश्य कर लें. किसी भी कीवर्ड को हमेशा उसकी Search Volume को दृष्टिगत रखते हुए ही अपनाएं. अधिक सर्च किया जाने वाला उपयुक्त Keyword प्रयोग करने से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बहुत जल्द Increase होगा.

अपनी Website को Easy to Navigate बनाएं:

आपको अपनी वेबसाइट को Easy to Navigate रखना चाहिए. Easy to Navigate का अर्थ है कि आपका कोई भी Content या Page आपकी Website के Homepage से दो या अधिक से अधिक तीन क्लिक के अन्दर ही होना चाहिए. इससे विजिटर और सर्च इंजन दोनों को आपका Content ढूंढने में परेशानी नहीं होगी. जब आप अपना कंटेंट तीन  Click के अन्दर रखते हैं तो वह Search Engines की नज़र में जल्दी आता है और इससे Traffic आसानी से Increase होता है. आपका Content होमपेज से कितनी क्लिक पर है ये आप उसके URL को देखकर जान सकते हैं. उदाहरण के लिए साईट http://example.com/about/contact/help/faqs.html  में पेज faqs.html चार क्लिक पर है और इसे ढूँढना Search Engine और Visitor दोनों के लिए कठिन काम होगा.

अपनी वेबसाइट के Load-Time को Reduce करें:

क्या आपको पता है कि किसी भी Website के लोड होने का आदर्श समय 2 से 3 सेकंड होता है. 3 सेकंड से अधिक Load-Time होने पर हमारी वेबसाइट के Visitors में 40% तक की कमी आ सकती है. कभी कभी हम अपनी Posts में अधिक Size की Pictures शामिल कर देते हैं, या बहुत सारे Unwanted Plugins install कर लेते हैं. साथ ही साथ अन्य भी कई कारणों से हमारी वेबसाइट का Load-Time बढ़ जाता है जिससे Traffic के Decrease होने के Chances भी बढ़ जाते हैं. इसके लिए हमें सभी गैरजरूरी Plugins को uninstall कर देना चाहिए तथा Pictures को Photoshop की मदद से Websites के लिए Optimize कर लेना चाहिए.

Meta Description को attractive बनायें:

Meta Description हमारी Website के Search Engine Optimization में तो अधिक सहायता नहीं करता है, परन्तु ये लोगों को हमारी Website की तरफ Attract करता है. इसके 160 Characters सर्च रिजल्ट में हमारी Headline के बिलकुल नीचे दिखते हैं और Visitors अक्सर इसे पढ़कर ही वेबसाइट Visit करते हैं. अगर हमारा Meta Description Attractive होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी Website को Visit करेंगे.

Best Off-Page SEO Techniques To Improve Website Traffic:

Off-Page SEO Techniques वे होती हैं जो हम अपनी Website या Page के बाहर अन्य Websites, Blogs, Social Media या किसी Offline माध्यम पर Apply करते हैं. 

Linkable Assets का प्रयोग:

Linkable Assets उन Graphics को कहते हैं जो Viewers को जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें आसानी से किसी अन्य Website के साथ Link किया जा सकता है. साथ ही साथ इन्हें Share और Recommend करना भी लोग अधिक पसंद करते हैं. Linkable Assets का एक सर्वोत्तम उदाहरण है Infographics, जिनका वर्तमान में बहुत अधिक Use किया जा रहा है. Info graphics बनाने के लिए आजकल Free Tools आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं किन्तु Personalisation के लिए अगर आप Premium Contents का उपयोग करें तो उसका Effect अधिक पड़ता है.

Social Media का प्रयोग करें:

अपनी वेबसाइट की Audience को Build करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करें. अपनी Website के हर Content को सोशल मीडिया पर शेयर करें इससे कम समय के लिए ही सही लेकिन Visitor आपकी वेबसाइट पर आते हैं. इससे आपकी Search Engine Ranking पर भी प्रभाव पड़ता है. जितने अधिक विजिटर आपकी Website Visit करेंगे और आपके कंटेंट को Like, Share, Tweet या Google+ पर शेयर करेंगे उतना ही आपकी रैंकिंग में सुधार होगा.

High Quality Backlinks बनायें:

Backlinks का अर्थ दूसरी websites पर आपकी Website के Link होने से है| कोई विजिटर किसी दूसरी Website से आपकी वेबसाइट में आने के लिए जिस लिंक पर क्लिक करता है उसे ही Backlink कहा जाता है| Backlinks, Search Engine Optimization का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है| जितनी अच्छी और High Page Rank वाली Websites पर आपकी Website के लिंक होंगे, उतनी आपकी Website की Page Rank सुधरेगी|

जब आप किसी दूसरे Blog या Website पर कमेंट या Guest Post लिखते हैं या कमेंट तो इससे Backlinks की सम्भावना बनती है. आपको High Quality Backlinks बनाने के लिए आपकी Website के Niche/Field से सम्बंधित किसी प्रसिद्ध ब्लॉग पर Guest Blogging करनी चाहिए. High Quality Backlinks बढ़ाने के लिए आप हमारा हिंदी लेख How to Build Backlinks To Improve Page Rank (Hindi Guide) पढ़ सकते हैं
अच्छी तरह  से SEO  तकनीक का प्रयोग हमारी Website को लगातार आने वाला Targeted Traffic प्रदान करता है. अगर आप ऊपर बताई गयी Best SEO Techniques को अपनी Website पर Apply करते हैं तो जल्द ही आपकी वेबसाइट भी  शुरूआती Search Results में स्थान बना लेगी.

Seo Guide For Beginners – एसईओ क्या है और यह कैसे काम करता है?

SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) है। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता के लिए SEO एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है| एसइओ के बिना किसी भी Website या Blog का सफल होना लगभग नामुनकिन होता है| SEO, इन्टरनेट मार्केटिंग (Internet Marketing) की एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसको अपनाकर बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियाँ दुनिया में छा जाती है| यह SEO ही है जिसका उपयोग करके कोई भी वेबसाइट सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू आदि में पहले पेज पर प्रदर्शित होती है|

SEO क्या है – What is Search Engine Optimization

SEO का सीधा सा अर्थ यह होता है कि अपनी वेबसाइट या पोस्ट में इस प्रकार सुधार करना कि हमारी वेबसाइट या पोस्ट सर्च इंजन के पहले पेजों पर प्रदर्शित होने लगे|
सर्च इंजन में विभिन्न कीवर्ड्स (Search Query) सर्च करके ही सबसे ज्यादा से ज्यादा लोग किसी भी वेबसाइट तक पहुँचते है यानि कि किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक का मुख्य स्त्रोत सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू आदि होते है| इन्टरनेट पर मौजूद अनगिनत वेब पेजों (Web pages) में से सबसे अच्छे वेब पेजों  को यूजर (user) के लिए उपलब्ध कराना Search Engine का मुख्य काम होता है। इस कार्य को करने के लिए सर्च इंजन बोट्स या सॉफ्टवेयर (Search Engine Bots or Software) होते है जो विभिन्न बातों या नियमों (Search Algorithms) को ध्यान में रखकर, सर्च किये गए शब्दों से सम्बंधित सबसे अच्छे वेब पेजों को सर्च इंजन के पहले पेज पर प्रदर्शित करते हैं।
किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन (search Engine) के पहले पेजों में प्रदर्शित होना कई बातों (SEO Factora) पर निर्भर करता है| जैसे वेबसाइट की डिजाईन (Design), पोस्ट की गुणवता (Quality Content), पोस्ट का सर्च किए गए कीवर्ड्स से सम्बन्ध, लोगों द्वारा वेबसाइट को पसंद किया जाना या ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट पर समय बिताना, पोस्ट को प्रदर्शित करने का तरीका, बैकलिंक्स (Back-links) और भी कई सारे अन्य कारण। इन्ही सब बातों (SEO Factors) को ध्यान में रखकर वेबसाइट या पोस्ट में सुधार या बदलाव करना ही SEO कहलाता है|

सर्च इंजिन कैसे काम करता है – How Search Engine Work

SEO को अच्छे से समझने के लिए यह आवश्यक है कि हम इस बात को समझें कि सर्च इंजन कैसे काम करता  है| इन्टरनेट पर एक ही विषय से सम्बंधित लाखों करोड़ों वेब पेज होते है लेकिन जब हम किसी भी Search Query को Google Search Box में टाइप करते है तो सबसे पहले पेज पर उस Search Query से सम्बंधित सबसे अच्छे परिणाम ही प्रदर्शित होते है|
सर्च इंजन का मुख्य काम ही यही होता है कि वह इन्टरनेट पर मौजूद करोड़ो वेबपेजों को स्कैन करके सबसे अच्छे परिणामों को पहले प्रदर्शित करे और ऐसा करने के लिए सर्च इंजन विभिन्न Search Engine Algorithms (सर्च परिणामों की रैंकिंग के नियम) का उपयोग करता है|
  
Crawling:  
सबसे पहले सर्च बोट्स या सॉफ्टवेयर के द्वारा इन्टरनेट पर मौजूद अरबों वेबपेजों को स्कैन करके हर पेज की सम्पूर्ण जानकारी को प्राप्त किया जाता है, इसी प्रक्रिया को crawling कहतें है|
  
Ranking and Indexing:
Crawling के बाद सभी वेब पेजों को विभिन्न प्रकार से रैंकिंग देकर उनकी indexing की जाती है| वेबपेजों की रैंकिंग के लिए Keywords/Search Query, Country, Content Quality, Backlinks, Reliability, Relevancy जैसे हजारों तरह की बातों (Search Engine Algorithms) को ध्यान में रखा जाता है ताकि Search Query से सम्बंधित सबसे अच्छी पोस्ट ही पहले प्रदर्शित हो|

Search Query & Search result:

जब इन्टरनेट यूजर सर्च में कुछ भी query डालकर सर्च करता है तो सर्च इंजन के सॉफ्टवेयर सेकंड से भी कम समय में पहले index किये हुए वेब पेजों में से सबसे relevant वेबपेजों को तुरंत प्रदर्शित कर देता है|



SEO क्यों ज़रूरी है – Why SEO is important

किसी भी वेबसाइट पर सबसे ज्यादा visitors सर्च इंजन के द्वारा पहुँचते है| इसलिए हर वेबसाइट का सर्च इंजन में पहले पेजों पर प्रदर्शित होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
सर्च इंजन में Crawling, Ranking & Indexing, Search Result आदि की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है जो कि Search Engine के ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर द्वारा की जाती है| अगर कोई वेबसाइट SEO का उपयोग नहीं करती है, तो Google Bots (Software) के लिए उस वेबसाइट के वेबपेजों को समझना मुश्किल हो जाता है और इसलिए उस वेबसाइट का सर्च इंजन में प्रदर्शित होना मुश्किल हो जाता है|
उदाहरण के लिए happyhindi.com पर सबसे ज्यादा लोग सर्च इंजन के द्वारा “Hindi Story” सर्च करके पहुँचते है| और अगर मैं हैप्पीहिंदी.कॉम पर प्रकाशित होने वाली कहानियों में “Hindi Story” शब्द का उपयोग न करूँ, तो गूगल में “Hindi Story” सर्च होने पर हैप्पीहिंदी.कॉम की पोस्ट्स कभी प्रदर्शित नहीं होगी, भले ही हैप्पीहिंदी.कॉम पर अच्छी से अच्छी कहानियां मौजूद है|
इसलिए SEO का मुख्य उद्देश्य अपनी वेबसाइट को Search Engine Friendly बनाने से है ताकि सर्च इंजन हमारी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी को समझ पाए और उसे सर्च इंजन में प्रदर्शित कर सकें|

क्या एक आम Blogger SEO कर सकता है – Can I Do SEO

Website का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना कोई बड़ी बात नहीं है। Domain name खरीदने से ले कर पोस्ट की Quality किस तरह की होनी चाहिए और Published पोस्ट को किस तरह से प्रोमोट (effectively promote) किया जा सकता है, इन सभी पहलुओं की जानकारी आज इन्टरनेट पर आसानी से उपलब्ध है।
कोई भी व्यक्ति इन जानकारी का उपयोग करके SEO को समझ सकता है|

ऑन पेज एसईओ क्या है – What Is on page SEO

On Page SEO की प्रक्रिया में पोस्ट या वेबसाइट पर किए जाने वाले सभी बदलाव या सुधार शामिल है जैसे अच्छी quality का content तैयार करना, content और heading से related long tail keywords उपयोग  करना, हर pages को attractive और suitable title देना।

ऑफ पैज SEO क्या है – What is off page SEO

Of Page SEO के अंतर्गत वेबसाइट पर किये जाने वाले बदलाव के आलावा सभी प्रकार के कार्य शामिल है जैसे  website के लिए Link building करना, Social Sharing, अपनी website को अलग अलग open website directories में submit करना आदि

ब्लैक हैट SEO क्या है – What is Black Hat SEO

Black Hat SEO का मतलब गलत तरीकों से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है| जब कोई वेबसाइट search engine के नियमों को नजरंदाज करते हुए गलत तरीके से सर्च इंजन के टॉप में आना चाहती है तो इसे black hat सो कहते है जैसे सर्च इंजन में आगे आने के लिए अनावश्यक keywords का उपयोग करना, fraud तरीके से backlinks create करना आदि|

व्हाइट हैट SEO क्या है – What Is White Hat SEO

Search Engine को Guidelines ध्यान में रखते हुए SEO के विभिन्न तरीकों को अपनाना White Hat SEO कहलाता है|